Virat - Anushka Wedding: Virat grew his beard for Marriage | वनइंडिया हिंदी

2017-12-08 20

Team India captain Virat Kohli and Bollywood actress Anushka Sharma are getting married. This couple has gone to Italy to get married. The love between the two is no longer hidden from anyone. You will remember that a few days ago Virat Kohli posted a photo of himself on Instagram. In this photo Virat was seen in a beard. In this post Virat has tagged the cricketer Hardik Pandya, Ravindra Jadeja and Rohit Sharma and wrote, "Sorry boys, but I can not cut my beard right now. On which Anushka Sharma had said that yes you can not do this. Now the reason for the increase of the beard's is exposed.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शादी कर रहे है । शादी करने के लिए ये कपल इटली रवाना हो चुका है। दोनों के बीच का प्यार अब किसी से नहीं छुपा है. आपको याद होगा कि कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने इंस्‍टाग्राम पर अपना एक फोटो पोस्‍ट किया है. इस फोटो में विराट दाढ़ी में नजर आ रहे थे. इस पोस्‍ट में विराट ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा का टैग किया है और लिखा है, 'सॉरी बॉयज, लेकिन मैं अभी अपनी दाढ़ी नहीं कटवा सकता हूं. जिस पर अनुष्का शर्मा ने कहा था कि हां तुम ये नहीं कर सकते । अब जाकर विराट के दाढ़ी बढाने की वजह खुल कर सामने आई है।